भूपेश बघेल के घर रेड : कांग्रेसियों की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- हर सवाल उठाने वाले के घर ED भेजती है भाजपा

MLAs leaving for Bhupesh Baghels house
X
भूपेश बघेल के घर रवाना होते विधायक
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड पर विधायकों का कहना है कि, यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और उनके साथ खड़ी है। वहीं सारे विधायक भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं।

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सारे विधानसभा का बहिष्कार कर भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं। विधायकों का कहना है कि, यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ खड़ी है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की दबिश पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, भूपेश बघेल के घर ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। भाजपा ED, CBI, IT जैसी एजेंसियों को विपक्ष को दबाने इस्तेमाल कर रही है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग राजनीतिक लाभ के लिए BJP कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है, यह गलत परंपरा है। हम सभी कांग्रेसजन भूपेश बघेल के साथ हैं और डरने वाले नहीं हैं।

विधानसभा में आवाज उठाने पर हुई कार्यवाही- उमेश पटेल

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि, विधानसभा में आवाज उठाने पर कार्यवाही हो रही है। सदन में कोई प्रश्न उठाता है तो उसके यहां ED भेज देते हैं। बीते शुक्रवार को भूपेश बघेल ने पीएम आवास पर सवाल उठाए थे। उसके दो दिन बाद ED ने उन पर कार्यवाही की। इसी तरह की कवासी लखमा पर भी की गई। भाजपा सरकार सदन में सवालों उठाने वालों की जुबान बंद करना चाहती है। कोई भी विधानसभा में प्रश्न उठाएगा तो उस पर कार्यवाही होगी। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। भाजपा रूपी अंग्रेजों से लड़ते रहेंगे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही की गई है। हम सभी भिलाई 3 जा रहे है। सदन की कार्यवाही का आज दिनभर के लिए बहिष्कार किया है।

बीजेपी के खिलाफ बोलने पर होती है कार्रवाई- अमरजीत भगत

वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की आवाज हैं। छत्तीसगढ़ के हित को लेकर वे अपनी बात मुखरता से रखते हैं. विधानसभा में जिन मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उठा रहे थे। उससे सरकार हिलती हुई नजर आ रही थी। सरकार के खिलाफ जो भी बात करता है उसके खिलाफ ईडी की कार्यवाही होती है। भूपेश बघेल के साथ हम सब खड़े हैं।

सीडी केस में बरी होने के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है

वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, सीडी मामले में कोर्ट से बरी होने के कारण भाजपा का षड़यंत्र बेनक़ाब होने के बाद बौखलाई भाजपा ने भूपेश बघेल के घर ईडी को भेजा है। भूपेश बघेल से भाजपा का डर कोई नया नहीं है। जब वो पीसीसी अध्यक्ष थे तब रमन सरकार उनके पीछे राज्य की एजेंसियो को लगा कर रखी थी। उनके पैतृक गांव मे खेत को नापने के लिए रमन सरकार ने भरी बरसात मे राजस्व का पूरा दल भेजा था। उनके मकान को नापने के लिए भेजा। उनकी स्व. माता और पत्नी को EOW के ऑफिस में बैठाया।

बीजेपी के षड्यंत्रो का मुकाबला करेगी कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी ने भूपेश बघेल के खिलाफ सीडी का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। सीडी मामले में उनके खिलाफ सीबीआई जांच करवाया, जिसमें सीबीआई की अदालत ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। उनके पुत्र को आधारहीन मामले में पूछताछ करने के लिए थाने बुलवाया। मुख्यमंत्री रहते बदनाम करने उनके सहयोगियों के खिलाफ ED और सीबीआई की रेड मरवाया। एक ड्राइवर के कथित बयान के आधार पर उनके खिलाफ ED ने आधार हीन प्रेस नोट जारी कर महादेव एप्प मामले मे झूठा आरोप लगाया। सरकार जाने पर EOW में झूठा मुकदमा दर्ज कराया और अब ED को उनके निवास पर भेजा है। भाजपा भूपेश बघेल से डरती है, इसलिए उनके पंजाब प्रभारी बनने और सीबीआई अदालत से बरी होने के बाद यह नया षड्यंत्र किया जा रहा है। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है और पूरी पार्टी मजबूती से भूपेश बघेल के साथ ख़डी है। भाजपा के षड्यंत्रो का मुकाबला किया जायेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story