छत्तीसगढ़ में गर्मी का आतंक : राजधानी रायपुर समेत कई बड़े शहरों में हीटवेव का अलर्ट, कुछ जिलों में आंधी-बारिश की संभावना

Raipur, Heatwave alert, Possibility of thunderstorm, heavy rain, some districts
X
हीटवेव अलर्ट
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। मध्याह्न में तेज़ धूप के साथ लू चलने की आशंका है। इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना प्रखर रूप धारण कर लिया है। राज्य के अधिकतर जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच चुका है। सबसे अधिक गर्मी राजनांदगांव जिले में है। जहां रविवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा। रायपुर और अन्य जिलों में भी लू जैसे हालात बने हुए हैं।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, अगले 48 घंटों में गर्मी और तेज होगी। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, और महासमुंद सहित कई जिलों में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच हो सकता है। मध्याह्न में तेज़ धूप और लू चलने की आशंका है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में आंधी-बारिश की है संभावना

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि सोमवार को कुछ जिलों में थोड़ी राहत मिल सकती है। सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, सुकमा और कांकेर में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। 20 अप्रैल, रविवार को राजनांदगांव में सबसे गर्म रहा और तापमान 44 डिग्री तक गया। रायपुर में दिन का तापमान करीब 43 डिग्री था। रात में भी गर्मी बनी रही (28.2 डिग्री)।बिलासपुर में 43 डिग्री तापमान, सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा रहा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी 42.5 डिग्री तापमान, रात में भी राहत नहीं (25.2 डिग्री) मिली।

यहां ली मौसम ने करवट

बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम बदला। सुकमा में तेज़ आंधी और बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। जगदलपुर में दिन का तापमान 35.8 डिग्री रहा। जो सामान्य से कम था। हालांकि, आंधी के चलते कई पेड़ गिरने की खबरें भी आईं।

गर्मी से बचाव है जरुरी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में गर्मी चरम पर रहेगी। हीटवेव का अलर्ट भी जारी है, लेकिन कुछ जिलों में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मगर लोगों को खुद भी सावधानी बरतनी चाहिए। धूप से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और जरुरत पड़ने पर ही बाहर जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story