राजधानी में बेखौफ बदमाश : जैन मंदिर से सोने-चांदी के सामान चोरी, क्राइम ब्रांच ऑफिस के पास घर से हुई बड़ी चोरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जैन मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर 10 लाख से अधिक के कलश, छत्र समेत अन्य आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है यह घटना।
मिली जानकारी के अनुसार, लाभाण्डी इलाके में 1008 पदम प्रभ दिगंबर जैन मंदिर स्थित है। बताया जा रहा है कि रविवार रात डेढ़ बजे के करीब चोर मंदिर के साइड वाले दरवाजे से भीतर घुसे। दरवाजे पर दो ताला लगा हुआ था जिसे उन्होंने आरी से काट दिया। अंदर घुसकर चोरों ने सबसे पहले चारों तरफ का मुआयाना किया और फिर CCTV कैमरे के तारों को काट दिया। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
इसे भी पढ़ें... राजधानी में चाकूबाज लड़कियां : बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लड़के को मार दी चाकू, दर्जनभर गुंडे भी बुला लिए
चौकीदार पर हमला कर लाखों कैश और बाइक लेकर फरार हुए चोर
रायपुर में बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं कि, उन्होंने अब क्राइम ब्रांच ऑफिस और गंज थाना से मात्र 200 मीटर की दुरी पर कारोबारी के घर को अपना निशाना बनाया है। रात में 3 से 4 अज्ञात नकाबपोश लुटेरे आये और वहां मौजूद चौकीदार पर हमला कर दिया। जिसके बाद अलमारी तोड़कर 3 लाख नगदी, दुपहिया वाहन लेकर फरार हो गए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS