दिनेश को अंतिम विदाई देने उमड़ा शहर : श्रद्धांजलि सभा में बोले सीएम साय- पाकिस्तान को भुगतना होगा इसका खामियाजा

Raipur, last rites dinesh mirania, cm vishnudeo sai, ministers, pahalgam terror attack, chhattisgarh news 
X
मिरानिया की अंत्येष्टी में सीएम साय समेत कई मंत्री रहे मौजूद
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार हुआ। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहर वासियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। 

रायपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार हुआ। बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। सीएम साय, मंत्री ओपी चौधरी, गृहमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी मौजूद रहे। वहीं बड़ी संख्या में परिजन और आम लोग मौजूद रहे। पूरे शहर ने नम आंखों से मिरानिया को अंतिम विदाई दी।

मंत्रियों और परिजनों की मौजूदगी में मारवाड़ी मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया। सीएम साय ने मिरानिया के बेटे शौर्य से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सीएम साय ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि, इस दुख की घड़ी में सरकार साथ खड़ी है।

CM Sai said – The government stands with us in this hour of grief.
सीएम साय ने कहा - इस दुख की घड़ी में सरकार साथ खड़ी है।

आतंकियों ने की कायराना हरकत- सीएम साय

सीएम साय ने आगे कहा कि, पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत की। धर्म पूछकर मारा गया। इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना होगा। प्रभु से प्रार्थना है कि, दिनेश की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि, सड़क चौक का नाम दिनेश जी के नाम से रखा जाएगा।

एक-एक आतंकवादी की खोदी जाएगी कब्र- केंद्रीय मंत्री तोखन साहू

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, एक-एक आतंकवादी की कब्र खोदी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि, आतंकियों ने कायराना हरकत की। यह घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

राज्यपाल रमेन डेका भी अर्पित की श्रद्धांजलि

राज्यपाल रमेन डेका भी आतंकी हमले में जान गंवाने वाले दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि पर पहुंचे। उन्होंने मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया।

Governor Ramen Deka paying tribute to Dinesh Mirania
दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका

पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी शुरू हो गई है- मंत्री ओपी चौधरी

वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी शुरू हो गई है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। जल्द ही आतंकी संगठनों का सफाया होगा। कश्मीर में जो पर्यटक फंसे हैं, सरकार सभी के सम्पर्क में है। सभी को सुरक्षित छत्तीसगढ़ वापस लाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story