Logo
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार पर कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, 194 में सिर्फ 5 महतारी सदन कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र को मिले हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार पर कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, 194 में सिर्फ 5 महतारी सदन कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं। मेरे क्षेत्र सक्ती में एक भी महतारी सदन नहीं दिया गया है। सभी योजनाओं में कांग्रेस विधायकों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। 

40-50 हजार के एसी की लाखों में मेंटेनेंस

श्री महंत ने बिलासपुर में PWD के AC रिपेयरिंग खर्च के मामले पर कहा कि, एयर कंडीशनर के मेंटेनेंस में 2.66 लाख खर्च कर दिया गया। 40-50 हजार रुपए में नया एयर कंडीशनर आ जाता है। इस सवाल को नहीं उठाने को लेकर हम लोगों पर बहुत दबाव था। इसमें 105 करोड़ के लेनदेन का काम किया गया है। लोग हमारे पास प्रार्थना करने आते थे। सप्ताहभर में दो बार कांग्रेस CBI जांच की मांग कर चुकी है। 

CBI की आरती थोड़ी उतारनी है, लाए हैं तो कुछ काम दें 

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, CBI को BJP वाले लेकर आए हैं तो पूजा आरती करने तो नहीं लाए हैं. CBI को छत्तीसगढ़ में कुछ काम दो, भारतमाला का मामला बड़ा है. 350 का करोड़ घपला है, CBI से दारू बेचने की जांच तो करा नहीं सकते।

jindal steel jindal logo
News Hub
5379487