लखमा के साथ खड़ी हुई कांग्रेस : बघेल बोले- बदले की भावना  से गिरफ्तारी, कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश

Former CM Bhupesh Baghel and former Excise Minister Kawasi Lakhma
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की सुबह वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। ED कवासी लखमा को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो गयी है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है।

undefined

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।

पहले दो बार हो चुकी है पूछताछ

कवासी लखमा से इससे पहले 2 बार ​​​​ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। ED ऑफिस जाते समय लखमा ने कहा था कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था, इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा और उनका सम्मान करुंगा।

कोई भी नहीं बख्शा नहीं जाएगा- डिप्टी सीएम शर्मा

इस मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, लखमा के आबकारी मंत्री रहते FL-10 के नाम पर स्कैम किया गया। अपनी ही सरकार में कवासी लखमा ठग लिए गए। इसीलिए उनके साथ तब जो लोग थे, वे आज नहीं हैं। कानून अपना काम करेगा और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story