राजधानी रायपुर में चाकूबाजी : बदमाशों ने शहर के तीन स्थानों पर चलाया चाकू, 3 गिरफ्तार

Arrested miscreant
X
गिरफ्तार बदमाश
राजधानी रायपुर में बदमाशों ने फाफाडीह शराब भट्टी, पंडरी शराब भट्टी और मोवा शराब भट्टी में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार को बदमाशों ने फाफाडीह शराब भट्टी, पंडरी शराब भट्टी और मोवा शराब भट्टी में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जय बेहरा, वंश पाठक, सागर दास मानिकपुरी और करण सागर को गिरफ्तार किया है।

बीते दिनों हुआ था डबल मर्डर

उल्लेखनीय है कि, बीते दिनों शराब दुकान के बाहर विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्या से गुस्साए मृतक युवक के दोस्तों ने अपहरण कर दूसरे युवक की भी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस ने संदेहियो को हिरासत में ले लिया है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। जहां पर शराब दुकान के बाहर हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, हरीश नाम के एक युवक ने अपने साथियों के साथ रोहित की हत्या की है। इसके बाद मृतक युवक के गुस्साए दोस्तों ने हरीश का अपहरण कर उसकी भी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें... रायपुर में डबल मर्डर से हड़कंप : आपसी विवाद के बाद हुई चाकूबाजी, दो युवकों की कर दी हत्या

सीसीटीवी फुटेज आया था सामने

शराब दुकान शराब दुकान में मारपीट करने का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश रोहित के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं, सीसीटीवी में हरीश भी दिख रहा है। बदमाशों के हाथ में लकड़ी का बत्ता दिख रहा है, जिसमें बदमाश रोहित पर बत्ते से वार करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक बदमाश लकड़ी के बत्ते से शराब दुकान की खिड़की को ठोकते नजर आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story