दिल्ली पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा 

MLA Ajay Chandrakar and other leaders meeting Union Minister Mansukh Mandaviya
X
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात करते विधायक अजय चंद्राकर और अन्य नेता
पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात भेंट की। जहां उन्होंने कुरूद विधानसभा के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। 

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात भेंट की। जहां उन्होंने कुरूद विधानसभा के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और जनहित से संबंधित कार्यों और आवश्यक मांगों को उनके के समक्ष प्रस्तुत किया।

केंद्रीय मंत्री ने श्री चंद्राकर के मांगो को गंभीरता से प्राथमिकता देते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया। इस औपचारिक मुलाकात में समसामयिक राजनीतिक मुद्दे और छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर भी आवश्यक चर्चा हुई। उनके साथ राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री मांडविया से भेंट कर विभिन्न विकासकार्यो से जुड़े मांग पत्र भेंट किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story