रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सब्जी के मोल भाव को लेकर दुकानदार ने ग्राहक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, दुकानदार ने ग्राहक के बीच सब्जी के मोल भाव को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दुकानदार का नाम रेशम ढीमर है। शुक्रवार को 50 वर्षीय ग्राहक रावाभाटा बंजारी मंदिर के पास बाजार में सब्जी खरीदने गया था। दुकानदार रेशम के पास कद्दू का रेट पूछा, इसके बाद वह मोलभाव करने लगा। इसी दौरान दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रेशम ढीमर को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें...दुकान में मिली युवक की लाश : मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता, इलाके में मचा हड़कंप
राज मिस्त्री की लाश मिली, बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी थी
वहीं रविवार को रायगढ़ जिले के एक घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में राज मिस्त्री की लाश मिली है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। राज मिस्त्री की लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
बेटे- बहू पर हत्या कर भाग जाने की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड था। ग्राम कोरबा जिले का रहने वाला था। वह राज मिस्त्री का काम करता था। बताया जा रहा है कि, ग्राम बरौद गांव के औरामुड़ा में अपने बेटा और बहु के साथ किराये के मकान में रहता था। मंगलवार को ग्रामीणों ने घर के सामने बरामदे में ओमप्रकाश की लाश संदिग्ध परिरिथतियों को देखी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं घटना वाले दिन बेटा और बहु घर से गायाब थे। ग्रामीण बेटा और बहु पर हत्या कर भाग जाने की आशंका जता रहे है।