Logo
नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में GST परिषद की बैठक में आयोजित की गई है। जिसमें वित्तमंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए, बैठक में उन्होंने कई अहम सुझाव रखे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी GST परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। जहां नई दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में वस्तु एवं सेवा कर (GST) के तहत क्षतिपूर्ति उपकर के भविष्य पर गहन चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। 

Finance Minister OP Choudhary present in the GST Council meeting
GST परिषद की बैठक में मौजूद वित्त मंत्री ओपी चौधरी 

GST परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़  के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वित्त सचिव मुकेश बंसल की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही। मंत्री समूह में असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल हैं। यह समूह GST प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव देगा। GST परिषद, जो देश में अप्रत्यक्ष कराधान के समन्वय और एकरूपता के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकाय है, इस विषय पर अंतिम निर्णय लेगी।

इसे भी पढ़ें... नई सरकारी पहल : वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने 'महतारी शक्ति ऋण योजना' की लांच, आर्थिक सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

5379487