रेकी से बढ़ी बैज की टेंशन : CM- DGP को पत्र लिखकर जताई चिंता, उच्चस्तरीय जांच की मांग 

PCC Chief Deepak Baij
X
पीसीसी चीफ दीपक बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने घर की रेकी करने वाले मामले को लेकर सीएम विष्णुदेव साय और DGP को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने जासूसी मामले की उच्चस्तरीय जांच और अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। 

रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पुलिसकर्मियों के द्वारा जासूसी का आरोप लगाया था। इसको लेकर उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय और DGP को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने जासूसी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है।

जासूसी मामले को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि,मैंने मुख्यमंत्री, डीजीपी को पत्र लिखकर जानकारी दी है। मैं बस्तर से आता हूं, वहां सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता का विषय है। हमने झीरम की घटना देखी है, जहां तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मार दिए गए थे। कहीं झीरम फिर से दोहराने की कोशिश तो नहीं हो रही है। इसलिए जरूरी है, इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो।

मम्मी मेयर हैं, इसलिए बेटा सड़क पर काट रहा केक

रायपुर मेयर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर अपने समर्थकों के साथ केक काटा। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, इसी मामले को लेकर कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी की गई थी। लेकिन अब मम्मी मेयर हैं, इसलिए बेटा सड़क पर केक काट रहा है। अब सुशासन वाली सरकार इस पर क्या कार्रवाई करेगी। नियम तो सबके लिए एक है, नियम का पालन होना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story