कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द : बैज बोले- सीएम के निर्देश पर रद्द किए जा रहे नॉमिनेशन, अफसर बन रहे बीजेपी के एजेंट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी और बालोद जिले में कांग्रेस के पार्षद- मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। जिसके बाद कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी हमलावर हो गई है। इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे भाजपा की साजिश और लोकतंत्र की हत्या बताया है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में फिर से लोकतंत्र की हत्या हुई है। सीएम के निर्देश पर विजय गोलछा का नामांकन रद्द हुआ है। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को रोकने का काम किया गया है। विजय गोलछा धमतरी के पंजीकृत ठेकेदार नहीं हैं। वे PWD के ठेकेदार हैं और उनका काम पूरा हो चुका है। यहां तक कि, विजय गोलछा को NOC भी जारी किया गया है। सरकार ने कलेक्टर पर दबाव बनाकर नामांकन रद्द कराया है। कुछ अफसर सरकार के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और पूरी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है।
बिलासपुर में भी हुआ अन्याय
बिलासपुर से प्रत्याशी पूजा विधानी की जाति प्रमाणपत्र पर भी सवाल उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि, दूसरे राज्यों से आए ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं ले सकते है। नियम के बावजूद पूजा विधानी का नामांकन रद्द क्यों हुआ? कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकना गलत है। चुनाव का फैसला जो भी आए, चुनाव लड़ने देना चाहिए। सरकार चुनाव से डरी हुई है, इसलिए नामांकन रद्द कर रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS