पीएम मोदी आएंगे छत्तीसगढ़ : 30 मार्च को बिलासपुर के कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम साय ने ली बैठक  

Prime Minister Narendra Modi
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। जहां वे बिलासपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक ली।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। जहां वे बिलासपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक ली। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप बैठक में मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि, पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। पीएम मोदी मंगलवार की शाम राजभवन में रात्रि विश्राम किया और आज सुबह तक़रीबन साढ़े आठ बजे अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद पीएम एमपी के जबलपुर के लिए रवाना हो गए।

राजभवन में ठहरे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी कल शाम तक़रीबन साढ़े छह बजे राजधानी रायपुर स्थित राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। हालांकि वर्तमान समय में आचार संहिता प्रभावित है। ऐसे में सीएम या फिर किसी मंत्री और नेता से वहां मुलाकात नहीं हुई। हालांकि, कई नेताओं ने राजभवन में पीएम मोदी से टाईम दिलाने का आग्रह किया था। मुलाकात को लेकर उन्होंने एसपीजी से बात भी की थी कि, वे उन्हें बुके देने की व्यवस्था करवा दें। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। बताया जाता है कि, आचार संहिता के बीच में पीएम यदि वहां किसी नेता से मिलते तो विपक्ष सवाल खड़े करता। इसलिए पीएम मोदी ने वहां किसी से भी मुलाकात नहीं की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story