चंद्राकर-मूणत से मिलकर गदगद हुए मोदी : स्वागत करने वालों की लंबी कतार में काफी पीछे खड़े थे, दृश्य बना चर्चा का विषय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर स्वागत करने बड़ी संख्या में भाजपा के नेता पहुंचे। यहां अजय चंद्राकर और राजेश मूणत से पीएम मोदी जिस अंदाज में मिले उसने चर्चाओं के नए दौर की शुरुआत कर दी है।;

By :  Ck Shukla
Update:2025-03-30 17:56 IST
रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के साथ खिलखिलाते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और राजेश मूणत।Former ministers Ajay Chandrakar and Rajesh Munat laughing with PM Modi at Raipur airport.
  • whatsapp icon

रायपुर। रविवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो स्वागत करने के लिए भाजपाइयों की लंबी लाइन लगी थी। सभी ने श्री मोदी का अपने-अपने अंदाज में अभिवादन किया, लेकिन सभी का ध्यान खींचा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और दूसरे पूर्व मंत्री राजेश मूणत से पीएम मोदी जिस अंदाज में मिले, उस दृश्य ने। 

उल्लेखनीय है कि, श्री चंद्राकर और श्री मूणत वर्तमान में सिर्फ विधायक हैं। ऐसा माना जाता है कि, दोनो को ही मंत्री पद की उम्मीद और इंतजार दोनो है। अब चूंकि वर्तमान में दोनो सिर्फ विधायक हैं, तो स्वाभाविक है स्वागत करने वालों में उनका नंबर काफी पीछे था। दोनो स्वागत के लिए लाइन में खड़े भी एक के बाद एक थे। पीएम मोदी भी संभवत: उनकी उम्मीद और वर्तमान स्थिति से वाकिफ तो होंगे ही, सो जब वे इन दोनो के पास पहुंचे तो खिलाखिलाकर हंसते हुए दिखे। उनके साथ श्री चंद्राकर और श्री मूणत भी उसी तरह खिलखिलाकर हंसते दिखे। बहरहाल उनके बीच क्या ऐसी बात हुई जिससे तीनों खिलखिला कर हंस पड़े यह तो हम नहीं कह सकते, लेकिन यह दृश्य सियासी गलियारों में चर्चा का विषय जरूर बन गई है। 

चर्चाओं का एक और दौर शुरू

उल्लेखनीय है कि, डा. रमन सिंह की सरकार में मूणत और चंद्राकर दोनो काफी प्रभावशाली मंत्री रहे हैं। इस बार जब फिर से भाजपा की सरकार बनी तो उम्मीद किया जा रहा था कि फिर से इन दोनो को मंत्री बनाया जाएगा और सरकार में कद भी काफी ऊंचा होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि मंत्रिमंडल में अभी भी दो पद खाली हैं, तो उम्मीद अभी बाकी है। तो पीएम मोदी के साथ खिलखिलाते हुए इस तस्वीर ने चर्चाओं के एक और दौर की शुरुआत कर दी है।

Similar News