रायपुर रेलवे स्टेशन में हादसा : अचानक लिफ्ट हुआ बंद, गेट तोड़कर लोगों को निकाला गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है। लेकिन मंगलवार को रेलवे स्टेशन के परिसर में लगी लिफ्ट में अचानक खराबी आ जाने की वजह से वह बीच में ही बंद हो गई और 5- 6 यात्री लिफ्ट में फंस गए। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।
राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है। लेकिन मंगलवार को रेलवे स्टेशन के परिसर में लगी लिफ्ट में अचानक खराबी आ जाने की वजह से वह बीच में ही बंद हो गई. @RaipurPoliceCG @RaipurDistrict #railwaystation #lift pic.twitter.com/SrqXl9TLxK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 6, 2024
बताया जाता है कि, लिफ्ट लंबे समय से खराब चल रही थी और लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा था। यहां तक कि, लिफ्ट उपयोग करने पर भी काफ़ी आवाज़ कर रही थी। आज एक साथ अधिक यात्रियों के चढ़ने की वजह से लिफ्ट बंद हो गई। जिसके बाद स्टेशन में अफरा- तफरी मच गई और किसी तरह दरवाजा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS