रायपुर। पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय जूदेव ने छत्तीसगढ़ बीजेपी से नाराज होकर दिल्ली भाजपा की सदस्यता ले ली है। दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण का लेटर भी सामने आया है। बताया जाता है कि, बीजेपी संगठन के रवैये से खफा होकर उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया है। वर्ष 2007 में राज्य युवा आयोग के चेयरमैन रहे और इसके बाद उन्हें एक बार राज्यसभा सदस्य रहने का मौका मिला। 

दिल्ली बीजेपी की सदस्यता का लेटर 

पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद हुए लोकसभा चुनाव में रणविजय कोरबा संसदीय सीट से टिकिट चाह रहे थे। लेकिन, पार्टी ने उनकी बजाय सरोज पाण्डेय को मैदान में उतार दिया। हालांकि, बीजेपी ने दिग्गज भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव की बहू को महिला आयोग का सदस्य बनाया है। इससे रणविजय हिल गए, जब जूदेव परिवार की बहू ने मेंबरपद स्वीकार भी कर लिया। जूदेव परिवार से जुड़े लोग इसे जशपुर राजघराने को झटका के साथ ही बड़ा डाउनफॉल मान रहे हैं।

दिल्ली भाजपा में तलाशेंगे सियासी जमीन 

छत्तीसगढ़ बीजेपी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसके अलावा और कोई चारा नहीं था। मैंने दिल्ली भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह पूछने पर कि आपने छत्तीसगढ़ छोड़ने से पहले सूबे के बीजेपी नेताओं के समक्ष अपनी बात रखीं? उन्होंने कहा कि सबको सब चीजें पता है।