होली पर मास्टर्स की मस्ती : रायपुर में सचिन, युवराज ने जमकर उड़ाए रंग गुलाल, देखिए VIDEO  

रायपुर में दिग्गज क्रिकेटर्स ने जमकर होली खेली। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह इंडिया मास्टर्स टीम के सदस्यों के साथ जमकर रंग खेलते और मस्ती करते दिखे।;

By :  Ck Shukla
Update:2025-03-15 09:53 IST
होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकरRaipur, Sachin Tendulkar, Yuvraj Singh, India Masters Team, Holi fun
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली के रंग में रंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नजर आए। उन्होंने रायपुर में इंडिया मास्टर्स की टीम के साथियों के साथ जमकर होली खेली। होटल में सचिन, युवराज और अन्य लीजेंड्स रंगों से सराबोर नजर आए। सचिन स्वयं हाथों में एक बड़ी पिचकारी में रंग भरकर अपने यसाथियों पर रंग डालकर आनंद लेते दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि, मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेली जा रही है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है इंडिया मास्टर्स की टीम।

.

 

Similar News