ABVP और NSUI के नेताओं में मारपीट : सदस्यता अभियान को लेकर विवाद, साइंस कॉलेज में जमकर चले लात- घूंसे

रायपुर के साइंस कॉलेज में सदस्य बनाने को लेकर ABVP और NSUI के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। बीजेपी के सदस्यता दिवस के दिन ABVP के लोग कॉलेज में छात्रों को सदस्य बना रहे थे। ;

By :  Ck Shukla
Update:2024-09-03 20:10 IST
आपस में मारपीट करते छात्रstudents fighting each other
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में सदस्य बनाने को लेकर ABVP और NSUI के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। बीजेपी के सदस्यता दिवस के दिन ABVP के लोग कॉलेज में छात्रों को सदस्य बना रहे थे। जिसको लेकर NSUI आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई। इस मारपीट में कई छात्रों कों चोटें भी आईं हैं। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों गुट एक दोनों मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

पति ने की पत्नी के जमकर पिटाई 

वहीं आज बलरामपुर जिले के रेवतीपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में युवक लाठी से अपनी पत्नी को पीटता हुआ नजर आ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि, आखिर युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई क्यों की?  

Similar News