सेक्स सीडी कांड : भूपेश बघेल- विनोद वर्मा सहित कई आरोपी कोर्ट में हुए पेश, 4 मार्च को होगी अगली सुनवाई

Former CM Bhupesh Baghel and Vinod Verma appeared in court
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विनोद वर्मा कोर्ट में हुए पेश
बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके सलाहकार रहे विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ उनके सलाहकार रहे विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। जहां सीबीआई ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। इस मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।

इस पूरे मामले में बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि, कोर्ट में आज CBI बनाम कैलाश मुरारका और अन्य के विरुद्ध जांच पर बहस थी। CBI ने बहस पूरी कर ली है। 4 मार्च को अभियुक्त के वकील बहस करेंगे। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि, वर्ष 2017 में बॉम्बे में एक मानस साहू नामक व्यक्ति ने सीडी को मॉर्फ किया है। उसको मॉर्फ करने में करीब 95 हजार रुपए का लेन-देन हुआ था और यह पैसा बैंक टू बैंक भेजा गया है। सीडी बनने के एक साल बाद दिल्ली में कॉपी हुई है। सीबीआई के अनुसार, उनके पास यह बड़ा इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हैं।

इन्हे बनाया गया है आरोपी

कथित सेक्स सीडी कांड केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व CM के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया को बनाया गया है। इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है। इस मामले मामले में CBI ने 2018 में चार्जशीट पेश की थी, लेकिन इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब रायपुर कोर्ट में CBI की चार्जशीट पर बहस चल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story