कुत्ते के लिए बहाया मां का खून : सनकी बेटे ने हथौड़ी मारकर ले ली मां की जान, पत्नी को भी किया घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की जान ले ली। कारण जानकर आपको हैरानी होगी। बताया जा रहा है कि, बेटे ने अपनी 70 साल की मां की महज इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसे कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये देने से मना कर दिया था।
राजधानी के उरला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रदीप देवांगन 45 साल का है। उसने मां की जान लेने के बाद अपनी पत्नी को भी घायल कर दिया है। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। उरला क्षेत्र के नागेश्वर नगर की यह वारदात है। पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, आरोपी प्रदीप देवांगन 800 रुपये में एक कुत्ते का पिल्ला खरीदना चाह रहा था। इसके लिए उसके पास 200 रुपये कम पड़ रहे थे, इसी के लिए उसने अपनी मां गणेशी से रुपये मांगे।
पत्नी पर भी किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ई-रिक्शा चलाता है, उसके दो बेटे और एक बेटी है। मां के पैसे देने से इनकार करने पर प्रदीप ने पीड़िता की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला किया।
बेटे ने पड़ोसियों को बताई पिता की करतूत
पिता को अपनी दादी की पिटाई करते देखकर प्रदीप के 15 साल के बेटे ने रोकने की कोशिश की। उसने पड़ोसियों को भी पिता की करतूत के बारे में बताया, तो आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग गणेशी की मौत हो गई। पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS