रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे निकल गए हैं। पहले राउंड की गिनती खत्म होते तक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 1425 मतों से आगे हो गए हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिले 4871 वोट वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिले 3446 वोट। 

राजधानी रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कालेज परिसर में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई। 264 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है। डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बना ली है।    

शनिवार की सुबह रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए 8:00 बजे मतगणना की शुरुआत हुई है। मतगणना स्थल पर crpf, caf और पुलिस के जवान तैनात किए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच डाक मतपत्र मतगणना स्थल पहुंचाए गए हैं।