बीजेपी की बैठक 24 फ़रवरी को : निकायों में सभापति- उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के निकायों में सभापति-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक 24 फ़रवरी को होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों व सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे।
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने जानकारी दी है कि, आगामी 24 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगमों के सभापति और नगरपालिकाओं-नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष चुनाव के परिप्रेक्ष्य में एक जरूरी बैठक अपराह्न 4 बजे रखी गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव चुनाव को लेकर मार्गदर्शन करेंगे। श्री सवन्नी ने बताया कि बैठक में सम्भाग प्रभारी-सह प्रभारी, नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से जिला प्रभारी-सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, नगर निगमों के संगठन प्रभारी-सह प्रभारी (चुनाव-2025), नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के नियुक्त पर्यवेक्षक और नगरीय निकाय की प्रदेशस्तरीय टीम भाग लेगी।
बैठक में आगे की रणनीति होगी तैयार
श्री सवन्नी ने बताया कि, नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब आगे की रणनीति के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण होगी। भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का जो लक्ष्य रखा है। उसमें नगरीय निकायों की भी अहम भूमिका होगी। भाजपा न सिर्फ अपने किए वादों को पूरा करेगी बल्कि नगरीय निकायों में विकास के कार्यों के कीर्तिमान रचेगी। शहरों की स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य, लोगों को मूलभूत सुविधाएं जो नगर निगमों से मिलती है। ऐसे सभी कार्यों को पूरा करने तेजी से आगे बढ़ेंगे। भाजपा का हर एक कार्यकर्ता भी प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS