रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी कड़ी में स्टेट टैक्स ऑफिसर के रूप में हर्ष वर्मा को चयनित किया गया है। जिसमें उन्होंने 126 वां रैंक हासिल किया हैं। हर्ष वर्मा शुरुआत से ही मेघावी छात्र है। वर्ष 2022 की CGPSC की परीक्षा पास कर असिस्टेंट जेल सुप्रीडेंटेंड बने थे। वर्तमान में वे दुर्ग जेल में असिस्टेंट जेल सुप्रीडेंटेंड के तौर पर पदस्थ हैं।
हर्ष वर्मा बताते हैं कि, मेरी शुरूआती पढाई- लिखाई रायपुर से ही हुई है। बचपन से ही मेरी रूचि प्रशासनिक सेवा की तरफ थी। मैंने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने के बाद मैंने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। वर्ष 2020 में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद मैंने CGPSC की तैयारी शुरू कर दी। मैं ही रायपुर मैं सेन्ट्रल लाइब्रेरी में जाकर पढ़ता था।
पहले अटेंप्ट में हुए असफल, दूसरे और तीसरे में रहे सफल
वे आगे बताते हैं कि, मैंने वर्ष 2021 में CGPSC का एग्जाम दिया था और पास होकर इंटरव्यू के लिए सलेक्ट हुआ था। लेकिन पहले अटेंप्ट में मुझे असफलता हाथ लगी। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत की। वर्ष 2022 के CGPSC के एग्जाम में मैंने बाधाओं को दूर कर असिस्टेंट जेल सुप्रीडेंटेंड की पोस्ट हासिल की और 2023 की परीक्षा को पास कर मैंने 126 वां रैंक हासिल कर, मैं स्टेट टैक्स ऑफिसर के पद पर सलेक्ट हुआ हूं।