श्री महावीर जन्मोत्सव : निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सलाह

दिलीप वर्मा - तिल्दा नेवरा। श्री महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सकल दिगंबर जैन समाज और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान हृदय रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, गाढीया रोग और शुगर बीपी आदि का निः शुल्क शिविर रहा। 10 अप्रैल को प्रातः काल 9 बजे से मध्याह्न 2 बजे तक श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर नेवरा में आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उपस्थित होकर जांच कर सलाह दी।
तिल्दा नेवरा में श्री महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। @RaipurDistrict #chhattisgarh pic.twitter.com/5594R3jbHY
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 10, 2025
समस्त जैन समाज के गणमान्य जन रहे उपस्थित
नगर पालिका स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा विभाग के सभापति रानी सौरभ जैन विशेष रूप से सुबह से उपस्थित होकर शिविर में आए लोगों को मदद कर रही थी। वहीं उक्त शिविर स्थल पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, भाजपा नेता राम पंजवानी, अनिल अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, रमेश रिंकू अग्रवाल, सौरभ जैन, ईश्वर यदु, मनोज निषाद, दीपक शर्मा सुदेश जैन, सहित जैन समाज के गणमान्य जन, शहर के गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS