सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती : कलेक्टोरेट में बिना हेलमेट लगाए दोपहिया सवार कर्मचारियों की अब एंट्री नहीं

राजधानी वासी यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। इसके लिए कलेक्टर गौरव सिंह ने मंगलवार को नया फरमान जारी किया।;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-01-15 05:51 GMT
Raipur, Traffic rules, Government officials and Employees, Collector Gaurav Singh Orders, SSP Lal Ummed Singh
एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने ट्रैफिक अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली
  • whatsapp icon

रायपुर। राजधानी वासी यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। इसके लिए कलेक्टर गौरव सिंह ने मंगलवार को नया फरमान जारी किया है। यह फरमान सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी किया है। इसके तहत अब कोई भी दोपहिया सवार सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट लगाए कलेक्टोरेट परिसर में दाखिल नहीं हो पाएगा और न ही किसी अधिकारी की कार सीट बेल्ट लगाए प्रवेश करेगी। कलेक्टर ने इसके निर्देश रेडक्रास सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। 

एसपी ने भी दिए कार्रवाई के निर्देश

बैठक में वरिष्ठ एसपी लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि शहर के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी सामूहिक रूप से प्रयास करें। जो यातायात में बाधा पहुंचाए, उस पर कार्रवाई भी करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

पहले दिन कई कर्मचारियों सहित आम लोगों के रोके गए वाहन

कलेक्टर के निर्देश के तहत पहले दिन ही बिना हेलमेट लगाए पहुंचने वाले कर्मचारियों की गाड़ियों को परिसर में प्रवेश देने से रोका गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ियों को मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कराया। इस दौरान आम लोगों को भी बिना हेलमेट के परिसर में वाहन प्रवेश करने से रोका गया।

मेन गेट के पास ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात कर रही वाहन की जांच

कलेक्टर के निर्देश के तुरंत बाद कलेक्टोरेट के मुख्य गेट के पहले ट्रैफिक पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है, जिसमें एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी शामिल है। टीम सुबह 9.30 बजे से शाम 5.15 बजे तक यहां तैनात रहेगी और कलेक्टोरेट परिसर में प्रवेश करने वाली दोपहिया एवं चार पहिया गाड़ियों की जांच करेगी। टीम अधिकारी- कर्मचारियों की गाड़ियों को बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए परिसर में प्रवेश करने से रोकेगी, साथ ही उन्हें जागरूक भी करेगी।

Similar News