रायपुर में मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए काले बादल, कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में उमस भरे मौसम के बाद आसमान में काले बादल छा गए हैं। इस सप्ताह प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।;

By :  Ck Shukla
Update:2025-04-15 16:33 IST
आसमान में काले बादलों ने डाला डेराRaipur, Weather Update, Strong winds, Dark clouds, Rain alert
  • whatsapp icon

रायपुर। राजधानी रायपुर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। तेज धूप और उमस भरे मौसम के बाद अब आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल लिया है। शहर के कई इलाकों में तेज हवाएं और आंधी चल रही है।  जिससे तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि, इस सप्ताह प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। 

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अलग- अलग स्थानों पर आंधी- तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, 19 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं 2 दिन बाद तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से रविवार को बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। कोंडागांव में आंधी- तूफान के साथ ओलों की बारिश हुई और कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिले बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, कोरबा, मुंगेली के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Similar News