कार की छत पर स्टंट पड़ा महंगा : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पकड़ा, बनाया मुर्गा

Raipur, Young Man stunt, rooster, Police action, arrested
X
कार में स्टंट करता युवक
राजधानी रायपुर में कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीते एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाने ले जाकर पुलिस ने बदमाश को मुर्गा बनाया है।

रायपुर। राजधानी रायपुर में कार की छत पर सिगरेट पीते स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरी घटना जीई रोड आमापारा इलाके की है, जहां तेज रफ्तार कार में युवक जानलेवा स्टंट कर रहा था।

मिली जानकारी अनुसार ओड़िसा का एक व्यापारी किसी काम से रायपुर आया हुआ था। व्यापारी का ड्राइवर दोस्तों के साथ गाड़ी लेकर घूमने निकला था। जिसके बाद मस्ती-मस्ती में युवक स्टंट करने लगे।

पुलिस ने लिया एक्शन

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया है। इनमें से कई लड़के नाबालिग है, बस एक युवक ही बालिक है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर के मुर्गा बनाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story