राजा देवेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध हुए निर्वाचित : छत्तीसगढ़ से पहुंचे राज्यसभा, शीर्ष नेताओं के प्रति जताया आभार 

Officers and BJP leaders giving certificate to Raja Devendra Pratap Singh
X
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रमाण पत्र देते अधिकारी और बीजेपी नेता
राज्यसभा के लिए राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर लिया गया है। राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर तमाम राजनेताओं ने उन्हें बधाइयां दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए राजा देवेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचित होने पर निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया। निर्वाचन के बाद उन्‍होंने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके विधान सभा स्थित कक्ष में मुलाकात की।

राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर तमाम राजनेताओं की तरफ से बधाईयां दी जा रही है। सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें बधाई दी और छत्तीसगढ़ में जीत मिलने पर खुशी जाहिर की है। डिप्टी सीएम अरुण साव और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी राजा देवेंद्र प्रपात सिंह को शुभकामनाएं दी है। छत्तीसगढ़ के कई राजनेता देवेंद्र प्रताप सिंह को जीत की बधाई दे रहे हैं।

देवेंद्र प्रताप सिंह ने जताया आभार

राज्यसभा का टिकट मिलने फिर नामांकन और जीत हासिल करने के बाद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बीजेपी आलाकमान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि, मैने जनता की सेवा के लिए सरकारी नौकरी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली थी। अब बीजेपी आलकमान और जनता के आशीर्वाद से नई जिम्मेदारी मिली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story