श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार एकाएक पुल के किनारे लगे कपड़ा दुकान में अनियंत्रित होकर घुस गई। कार के अनियंत्रित होकर घुसने के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस दुर्घटना में हंसराज कंसारी उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई वहीं चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घायलो में शिवम ठाकुर 18 वर्ष, नवाब खोखर 55 वर्ष, मेहबूब खोखर 45 वर्ष, मो. शकील 45 वर्ष बताया गया है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मारूति सुजुकी ब्रेजा कार जिसका नंबर सीजी 05 ए.जे. 3716 को तत्काल क्रेन में उठाकर थाना ले जा रही थी कि, तभी पीछे से उग्र भीड़ पहुंची और क्रेन को वहीं रोककर नेशनल हाइवे 130 पर कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए डिवाइडर के बीच लगने वाले बिजली के खंभे को सड़क के दोनो साइड में लंबी बिछाकर चक्का जाम भी किया और यह चक्का जाम लगभग 1 घंटे से ऊपर तक जारी रहा। तब तक दोनो साइड दर्जनों गाड़ियां खड़ी रहीं परंतु मरीज लेकर आने- जाने वाले एंबुलेंस वाहन को भीड़ ने समझदारी दिखाते हुए जाने दिया।

इसी स्थान पर हो चुके हैं कई हादसे
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले कार चालक संतोष साहू कुंडेल निवासी मौके से भागकर थाना पहुंचकर अपने आपको सरेंडर किया। घटना के तत्काल बाद एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा टीआई जितेंद्र असैया, राखी सीएसपी करण उइके, अभनपुर टीआई अभिषेक चतुर्वेदी, राखी थाना के टीआई अजीत राजपूत घटना स्थल पहुंचे। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। खास बात यह है कि, पुल के पहले गौशाला चौक के पास एक नहीं कई घटनाएं इस तरह की घट चुकी हैं। यह चौक एक संवेदनशील चौक के रूप में जाना-पहचाना जाने लगा है। चूंकि इसी चौक से पारागांव और इंदिरा मार्केट क्रासिंग भी है जो रायपुर-देवभोग नेशनल 130 हाइवे को जोड़ता है।
घायल ने बताई आंखोंदेखी
घटना के वक्त अपने दुकान में मौजूद घायल मेहबूब खोखर ने इस संवाददाता को बताया कि, बहुत तेज रफ्तार में पुल क्रास कर ये कार एकाएक कपड़ा दुकानों की ओर अनियंत्रित होकर बढ़ी। कार की चपेट में हंसराज कंसारी उम्र 40 वर्ष आ गया वे कार के नीचे दब गए और इसी के साथ चार लोग घायल हो गए। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची, माहौल को शांत कराया और क्रेन बुलाकर कार को उठाकर थाना की ओर ले जाया गया।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे मौके पर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, घटना स्थल से कार को थाना ले जाया जा रहा था तो रास्ते में पहुंची भीड़ ने कार में तोड़फोड़ किया। खबर पाकर नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू के प्रतिनिधि संजय साहू, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, मुकुंद मेश्राम, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, संध्या राव, सहदेव कंसारी, नम्मु ठाकुर, हेमंत साहनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे।