राजिम में बिछी सियासी बिसात : भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भव्य रैली निकाल कर भरा नामांकन 

नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन भरने का मंगलवार 28 जनवरी को अंतिम दिन था। राजिम नगर पंचायत के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों ने रैली निकालकर नामांकन भरवाया। ;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-01-28 14:22 GMT
Rajim, BJP Mahesh Yadav, Congress Pawan Sonkar, candidates, nomination filled
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेश यादव सहित भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन भरा
  • whatsapp icon

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। राजिम शहर में मंगलवार का दिन काफी गहमागहमी वाला रहा। क्योंकि नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी। यहां कांग्रेस और भाजपा की बड़ी रैली ढोल-ढमाकों के साथ निकली। भाजपा की रैली की अगुआई विधायक रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू कर रहे थे और कमल का झंडा लिए नारेबाजी करते हुए सारे कार्यकर्ता चल रहे थे।

सुबह 11 बजे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेश यादव व सभी 15 वार्डो के पार्षद पद प्रत्याशी पूर्णिमा चंद्राकर, संजीव साहू, जानकी पटेल, पुरन यादव, भरत यादव, अंजली निषाद, कुलेश्वर निषाद, आकाश राजपूत, सुरेश पटेल, टंकेश्वर सोनकर, अजय पटेल, मानकी देवी आडिल, मंशा कुर्रे, कुलेश्वर साहू, डोमिन साहू मां महामाया मंदिर पहुंचे। माता जी की पूजा-अर्चना करने के बाद यह रैली ढोल-ढमाके के साथ श्री राजीव लोचन मंदिर मार्ग, गायत्री मंदिर होते हुए पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से सीधे निर्वाचन कार्यालय पहुंची। यहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सहित सभी पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

इनकी रही विशिष्ट मौजूदगी

रैली में विशेष रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सोनकर, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, ध्रुव कुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, मनीषा शर्मा, राहुल सेन सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे। 

अध्यक्ष सहित पूरे 15 वार्डो में जीतेगी भाजपा - विधायक रोहित साहू

नामांकन दाखिला के बाद विधायक रोहित साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बहुत ही विश्वास और दावे के साथ कहा कि, नगर पंचायत राजिम में भाजपा का अध्यक्ष जीतकर आएगा। इसी के साथ पूरे 15 वार्डो में भी कमल खिलेगा। कहा कि पार्टी के सारे कार्यकर्ता एकजुट होकर आज से ही चुनावी समर में कुदकर फतह हासिल करने के लिए जी जान से लग जाएं। 

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन सोनकर ने नामांकन भरा

कांग्रेस की रैली में दिखी अच्छी भीड़

उधर कांग्रेस की रैली में नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को अच्छी भीड़ रही। रैली में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन सोनकर सहित सभी 15 वार्डो के पार्षद पद प्रत्याशियों के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार गोस्वामी, नरोत्तम ठाकुर, यशवंत सोनकर, जित्तु सोनकर, नंदकुमार सोनकर, ललित सोनकर, अशोक यादव, रामनारायण साहू, सुधीर शर्मा, रामबाई साहू, देवेंद्र साहू, रेखा साहू, मनीष दुबे, सुनील तिवारी, गिरीश राजानी, ताराचंद मेघवानी, चोवाराम साहू, लालचंद मेघवानी, डॉ राजेंद्र गुप्ता, कुलेश्वर साहू, जुगु ठाकुर, गोविंद कहार, राकेश मांड्रे, शब्बीर मोहम्मद, रामाधार पाल, गोविंद कहार, मुन्ना सोनकर, कैलाश पटेल, विनोद सोनकर, राहुल टेकवानी, सागर सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। 

राजिम की जनता का आशीर्वाद मिलेगा - पवन सोनकर

कांग्रेस प्रत्याशी पवन सोनकर ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, जिस तरह से पार्टी के वरिष्ठतम नेता पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने उन पर विश्वास कर राजिम नगर पंचायत पद के अध्यक्ष का टिकट दिया है, उनके इस विश्वास पर निश्चित रूप से हम खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि, श्री शुक्ल के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत व एकजुटता तथा जनता के प्रेम, दया और आशीर्वाद से नगर पंचायत राजिम में पंजा की विजय होगी। उन्होने कहा कि वे पूरी ईमानदारी के साथ राजिम का विकास करेंगे। यहां की जनता जैसा चाहेगी वैसा काम होगा।

Similar News