सोमा शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में अवैध रेत उत्खनन पर गरियाबंद जिला प्रशासन ने एक बार फिर कार्यवाही की है। राजस्व विभाग और खनिज विभाग द्वारा यह संयुक्त कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान जब्त की गई रेत से भरी एक हाइवा को किया जिला प्रशासन की टीम ने पाण्डुका पुलिस के सुपुर्द किया। टीम को आते देख कर ड्राइवर रेत से भरी हाइवा को छोड़कर भाग गया। 

यह पूरा मामला पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम कुकदा रेत खदान का है। जहां पर प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में अवैध रेत खदान संचालित है। लगातार प्रशासन की कार्यवाही के बावजूद रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। विगत दिनों गरियाबंद प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने भी जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर नाराजगी जताई थी। 

कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक घाटों को बंद रखने के दिए निर्देश 

आपको बता दे कि, कोर्ट के आदेशानुसार 10 अक्टूबर तक रेत घाटों को बंद रखने के सख्त निर्देश हैं। बावजूद इसके रेत माफिया जिला प्रशासन के नाक के नीचे से अवैध रेत परिवहन को जारी रखे हुए है।