विधायक साहू की मेहनत रंग लाई : वार्ड के शीतला तालाब जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत

MLA Rohit Sahu hugging Deputy CM Arun Sahu
X
डिप्टी सीएम अरुण साव से गले मिलते विधायक रोहित साहू
विधायक रोहित साहू के प्रयासों से राजिम नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 पथर्रा में शीतला तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए 37.54 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है। 

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम विधायक रोहित साहू के प्रयासों से राजिम नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 पथर्रा में शीतला तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए 37.54 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है। राज्य प्रवर्तित योजनान्तर्गत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर यह राशि स्वीकृत की है। यह कार्य तीन चरणों में पूर्ण होगा।

कार्य की स्वीकृति मिलने पर वार्ड के नागरिकों ने हर्ष जताते हुए विधायक रोहित साहू के प्रति आभार प्रकट किया है। कार्य की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक रोहित साहू ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार प्रकट किया तथा बताया कि बहुत जल्द राजिम नगर के वार्ड क्रमांक 4 में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी।

इसे भी पढ़ें... 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान : विधायक साहू बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता

हमर राजिम मिलके संवारबो के धेय्य वाक्य के साथ किया काम

उन्होंने आगे कहा कि, विधायक बनने के बाद 'हमर राजिम मिलके संवारबो' के ध्येय वाक्य के साथ हमने कार्य शुरू किया था। एक वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र सहित नगर के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्यों की स्वीकृति मिली है जो हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आने वाले समय में भी नगर व क्षेत्र की जनता के मंशा के अनुरूप विकास कार्य किए जाएंगे, कहीं भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं होगी।

इन्होने विधायक का जताया आभार

विधायक श्री साहू का आभार प्रकट करने वालों में पार्षद पुष्पा गोस्वामी, कुलेश्वर साहू, गोविंदा पाल, कमल वर्मा,रामजीवन साहू, शांति साहू, मनीषा साहू,ईश्वर साहू, भागवत साहू,लिकेश्वर साहू, चंद्रहास साहू आदि शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story