राजिम नगर के विकास को लगे पंख : विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर करोड़ों के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

Rajim Nagar, Crores Development Approval, MLA Rohit Sahum, Deputy CM Arun Sao
X
विधायक रोहित साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव
शिवाजी चौक के जलभराव से मिलेगी निजात, समारोह के लिए बनेंगे मांगलिक भवन, पिंडदान के लिए भी संस्कार भवन की स्वीकृति मिली है। 

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की अनुशंसा एवं प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता से राजिम नगर के विकास की रफ्तार और तेज हुई है। एक ओर आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है तो दूसरी ओर विकास की उम्मीदों को पंख लगे हैं। फिंगेश्वर मार्ग पर शिवाजी चौक में जलभराव की वर्षों पुरानी समस्या अब खत्म होगी।

विकास कार्यों की इसी कड़ी में मांगलिक भवनों के निर्माण से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अपने अनेक आयोजनों शादी-ब्याह व सुख-दुख के कार्यों में सुविधाएं मिल सकेंगी। इसी प्रकार त्रिवेणी संगम घाट पर पिंडदान करने प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले लोगों को सर्वसुविधायुक्त संस्कार भवन की भी सौगात मिलेगी और छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहलाने वाली धर्म नगरी राजिम अपने वैभव और गरिमा के अनुरूप विकास की राह पर अग्रसर होगी। यह सब राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू की सक्रियता और विकासपरक सोच के चलते फलीभूत होने जा रही है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

विधायक ने सीएम और डिप्टी सीएम साव का जताया आभार

इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर ने विधायक रोहित साहू का आभार व्यक्त किया है। वहीं विधायक रोहित साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर उन्हें राजिम की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है। नगर की वर्षों पुरानी समस्याओं से निजात मिलने वाली इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजिम की गरिमा पूरे विश्वपटल पर विख्यात है और इसकी गरिमा तथा जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर क्रियान्वित करना हमारी प्रथम और परम् उत्तरदायित्व है।

इसे भी पढ़ें...राजिम को मिली करोड़ों की सौगात : नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा, पूरी ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ होगा काम

इन विकास कार्यों से बदलेगी राजिम की सूरत

जिन विकास कार्यों की स्वीकृति उनमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 1 में संत पवन दीवान आश्रम के पास सर्वसुविधायुक्त संस्कार भवन के लिए 41 लाख 07 हजार रूपये, शिवाजी चौक से हनुमान मंदिर तक नाला निर्माण 39 लाख 36 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 06 में सर्वसमाज मांगलिक भवन जीर्णोद्धार एवं नवीनकरण कार्य 34 लाख 82 हजार रूपये, फिंगेश्वर मुख्य मार्ग (तहसील कार्यालय) से विधायक निवास से पोस्ट ऑफिस तक सीसी रोड निर्माण कार्य 20 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 6 में सर्वसमाज मांगलिक भवन के अंदर टीना शेड निर्माण 23 लाख 31 हजार रूपये, फिंगेश्वर मुख्य मार्ग (तहसील कार्यालय) से विधायक निवास होते रजिस्ट्रार ऑफिस तक स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य 15 लाख 09 हजार रूपये, हनुमान मंदिर से पितईबंद नाला तक नाला निर्माण कार्य 38 लाख 35 हजार रूपये, तहसील ऑफिस के पास सर्वसुविधायुक्त शौचालय निर्माण 20 लाख रूपये का काम होगा।

इन क्षेत्रों की भी बदलेगी तस्वीर

फिंगेश्वर मुख्य मार्ग (तहसील ऑफिस) से विधायक निवास होते हुए रजिस्ट्रार ऑफिस तक पेवर ब्लॉक लेविंग कार्य 12 लाख 70 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 12 दमौवा पारा में टीना शेड निर्माण 12 लाख 23 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 12 दमौवा पारा में दुर्गा रंगमंच के पास टीना शेड निर्माण 06 लाख 49 हजार रूपये, सर्वसमाज मांगलिक भवन पेवर ब्लॉक लेविंग कार्य 14 लाख 80 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 2 में गरीबनाथ मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 11 लाख 80 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 04 में शीतला तालाब के पास टीना शेड निर्माण कार्य 05 लाख रूपये तथा वार्ड क्रमांक 5 कचना धुरवा मंदिर के पास आरसीसी स्लैब निर्माण कार्य 03 लाख 82 हजार रूपये की स्वीकृति शामिल हैं जो अधोसंरचना मद अंतर्गत की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story