अंकित थवानी ने बढ़ाया राजिम-नवापारा का गौरव : आल इंडिया यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया 273 वां रैंक

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम निवासी अंकित थवानी ने यूपीएससी परीक्षा में इंडिया लेवल में 273 वां रैंक एवं छत्तीसगढ़ लेवल में तीसरे स्थान पर सफलता प्राप्त कर नगर एवं सिंध समाज का नाम रोशन किया है। अंकित पूर्व राजपात्रिक अधिकारी मुरली मनोहर थवानी, कमला थवानी पूर्व पार्षद के सुपुत्र एवं इंजीनियर राहुल थवानी और इंजीनियर हिमालय थवानी के छोटे भाई हैं।
श्री पूज्य सिंध पंचायत नवापारा-राजिम के सभी सदस्यों ने अंकित थवानी को बधाई और शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि, अंकित थवानी नवापारा- राजिम क्षेत्र का पहला प्रतिभावान छात्र है, जिन्होने यूपीएससी में सफल होकर समाज एवं नगर को गौरवान्वित किया है। सिंध समाज के वरिष्ठ मुरली मनोहर थवानी एवं कमला थवानी ने अपने तीनो बच्चो को उच्च शिक्षा देकर शहर के समाज वालो को शिक्षा के लिए अच्छा संदेश दिया है। चूंकि इस समाज के लोग ज्यादातर व्यापार में ध्यान देते है। व्यापार भी एक अच्छी चीज है परंतु उच्च शिक्षित लोगो के लिए ऊपर तक जाने की संभावनाएं बनी रहती है।
इन्होंने भी दी बधाई
छात्र अंकित को बधाई देने वालो में विधायक रोहित साहू, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, पूर्व अध्यक्ष रेखा-जितेंद्र सोनकर, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, हरिभूमि के ब्यूरोचीफ श्यामकिशोर शर्मा, सेवानिवृत्त रेंज आफिसर लखन लाल सिन्हा, ज्ञानचंद लालवानी, अनिल जगवानी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी सहित बड़ी संख्या में समाज एवं शहर के लोग शामिल हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS