'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान : विधायक साहू बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता 

छत्तीसगढ़ में 100 दिनों तक चलने वाले 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान का राजिम क्षेत्र में शुभारम्भ स्थानीय विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ।;

By :  Ck Shukla
Update: 2024-12-07 13:45 GMT
Rajim, Nikshay Niramaya Chhattisgarh Campaign, MLA Rohit Sahu, Health System
विधायक रोहित साहू ने 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान का शुभारंभ किया
  • whatsapp icon

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य में 100 दिवसीय 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान का शुभारंभ किया गया। यह 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान 24 मार्च 2025 तक चार चरणों में चलेगा। इस अभियानइ के तहत टीबी, कुष्ठ शंकाप्रद एवं उच्च जोखिम समूहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकित करना, वयोवृध्द का स्वास्थ्य परीक्षण व देखभाल होगा।

विधायक श्री साहू ने निक्षय निरामय रथ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के विष्णुदेव सरकार लगातार जन स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। हमारे क्षेत्र के अस्पतालों में भी अनेक उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं, जिसके कारण राजिम क्षेत्र की जनता को लाभ मिल रहा हैं। विधायक श्री साहू ने कहा कि, लोक स्वास्थ्य की पूर्ति करना हमारी पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। 

50 वृद्धजनों को पद्रान की गई छड़ी 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, सीएमएचओ डॉ.गार्गी यदु, डॉ. सृष्टि यदु, बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौदिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाड़िक, जीवनदीप समिति के सदस्य सोमनाथ पटेल, कुलेश्वर साहू, भाजपा नेता आशीष शिंदे, नंदन पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक रोहित साहू ने टीबी रथ प्रचार-प्रसार-वृद्ध रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं 50 वृद्धजनों को छड़ी व 70 टीबी रोगियों को पोषण आहार कीट का वितरण किया। 

क्षेत्र को स्वास्थ्य संबंधी हर सुविधा दिलाने का प्रयास : विधायक

विधायक रोहित साहू ने कहा कि, राजिम विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरी पहली प्राथमिकता है। किसी को इलाज के लिए रायपुर ना जाना पड़े, इसके लिए हर प्रकार की सुविधा अस्पताल में रहे, बताया कि स्वास्थ्य मंत्री से उनकी निरंतर चर्चा हो रही है और हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की लागत से 20 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड का लोकार्पण और बीपीएच यूनिट का भूमिपूजन हुआ। गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराया गया है, बहुत जल्द सिजेरियन डिलवरी की सुविधा भी उपलब्ध होगा। ताकि क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई परेशानी ना हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

ये भी रहे कार्यक्रम के अभिन्न अंग

कार्यक्रम का संचालन जीवनदीप समिति के सदस्य सोमनाथ पटेल, आभार व्यक्त बीपीएम सौरभ विरमानी के किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर गौरव बघेल, डॉक्टर स्वाति मिश्रा, डॉक्टर अरुण अवधिया, नर्स वंदना साहू, नीलम सोनी, क्षमा शर्मा, हिमांशी साहू, धरम साहू, मिनेन्द्र साहू सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Similar News