राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी फुटबॉल : हरियाणा को हराकर ओडिशा पहुंची फाइनल में, मणिपुर से  होगा मुकाबला 

Narayanpur
X
ओडिशा ने हरियाणा को हराकर फाइनल में बनाई जगह
नारायणपुर जिले में राजमाता जीजाबाई फुटबॉल चौंपियनशिप का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया है। ओडिशा 2-0 से हरियाणा को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। 

इमरान खान - नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को राजमाता जीजाबाई सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चौंपियनशिप का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया है। ओडिशा 2-0 से हरियाणा को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। खेल के 10 मिनट पर ओडिशा टीम की कप्तान प्यारी खाखा बेहतरीन गोल से टीम 1-0 की बढ़त हासिल कर खेलने लगे।

Narayanpur

हरियाणा के ओर से भी लगातार गोल करने की कोशिश किया गया और हाफ टीम तक 1-0 रहा है। द्वितीय हाफ के 88 मिनट पर प्यारी खाखा ने फ्री किक से और एक गोल करने में सफल रही है। इसके साथ ही ओडिशा 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें...राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी फुटबॉल : मणिपुर सेमीफाइनल में, फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को

सचिव ने खेल प्रेमियों को दिया आमंत्रण

बता दें कि, हरियाणा टीम पिछले साल की रनर रही और मणिपुर विनर थी। इस साल फिर मणिपुर और ओडिशा के बीच 23 दिसंबर दोपहर 2 बजे रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के मैदान में फाइनल मुकाबला होगी। आश्रम के सचिव स्वामीजी ने सभी खेल प्रेमियों को फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story