एएसपी माहेश्वरी के घर पहुंची CBI : बुधवार को बंद मिला था राजनांदगांव स्थित मकान, छानबीन कर रहे अफसर

House of ASP Abhishek Maheshwari
X
एसपी अभिषेक माहेश्वरी का घर
महादेव सट्टा मामले में सीबीआई की टीम राजनांदगांव के सन सिटी स्थित एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची है। कल उनके घर पर नहीं होने की वजह से टीम ने मकान को सील कर दिया था। 

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा मामले में सीबीआई का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को टीम राजनांदगांव के सन सिटी स्थित एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची थी। लेकिन उनके घर पर नहीं होने की वजह से सीबीआई ने मकान को सील कर दिया था। जिसके बाद आज फिर सीबीआई ने दबिश दी है।

कल भूपेश बघेल के घर पड़ा था छापा

उल्लेखनीय है कि, कल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई ने रेड मारी थी। तकरीबन साढ़े 11 घंटे की जांच के बाद सीबीआई की टीम घर से निकल आई है। तीन गाड़ियों में सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के घर से निकली और कड़ी सुरक्षा के बीच लाल कपड़ों में दस्तावेज जब्त कर ले गए। सीबीआई के जाने के बाद कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन खत्म हुआ। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, एजेंसियां डराने के लिए यह कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें... Mahadev Satta App Case: CBI का बड़ा एक्शन, पूर्व सीएम बघेल समेत कई IAS-IPS अफसरों के घर पर छापा

कांग्रेसियों ने किया था जमकर हंगामा

भूपेश बघेल के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि, CBI के अधिकारी बाहर से कूटरचित दस्तावेज लेकर आ रहे। साथ ही उन्होंने बैग खोलकर दस्तावेज दिखाने की मांग भी की है। CBI अधिकारियों के पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से भूपेश बघेल के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story