पर्यटन मंडल अध्यक्ष का दौरा : नीलू शर्मा बोले- डोंगरगढ़ और राजनांदगांव में पर्यटन विकास को देंगे नया आयाम
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने मां बमलेश्वरी मंदिर सहित राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया।;

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने सोमवार को राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के प्राचीन पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन स्थलों के समुचित विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। दौरे के दौरान श्री शर्मा ने राजनांदगांव की प्राचीन शीतला मंदिर, रानी सागर और बूढ़ा सागर सहित डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर, श्रीयंत्र एवं प्रज्ञागिरी तीर्थ स्थल का निरीक्षण कर विकास कार्यों को देखा।
इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि, इन ऐतिहासिक स्थलों को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। इससे इन स्थानों को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार की ‘प्रसाद योजना’ के तहत डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर, श्रीयंत्र और प्रज्ञागिरि तीर्थ स्थल के पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
गुणवत्ता और समय का रखा जाए ध्यान : शर्मा
निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और तय समय सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने पर्यटन स्थलों को अधिक सुलभ और पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने पर जोर दिया, जिससे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। दौरे में पर्यटन मंडल के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।