रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में राम नवमी के पावन अवसर पर संन्यास दिवस और दीक्षारोहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह पतंजलि से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजन का 5 वां सत्र होगा। यह कार्यक्रम रविवार 6 अप्रैल की अपरान्ह 3 बजे से संध्या 6 बजे तक रखा गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वेदराम मनहरे और विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील रामदास अग्रवाल उपश्थित होंगे। कार्यक्रम में लोगों को अनेक प्रकार के ज्ञान भी प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में अलग-अलग समितियां भी शामिल होने वाली हैं। सम्पूर्ण पतंजलि परिवार छत्तीसगढ़, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, युवा भारत छत्तीसगढ़, किसान सेवा समिति, पतंजलि सोशल मीडिया प्रेषक के रूप में उपस्थित होंगे। राम नवमी भगवन राम का जन्मदिन है जो एक त्यौहार के रूप में हर साल मनाया जाता है। अब यह उत्सव सन्यास दिवस के नाम से भी जाना जाता है और जाना जाएगा।
