रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा : मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, भाईचारे का दिया संदेश

Balodabazar district,  Palari News, Chhattiagarh News In Hindi, मुस्लिम samaj
X
रामनवमी पर पलारी में निकाली शोभायात्रा
बलौदाबाजार जिले के पलारी नगर पंचायत में रामनवमी के दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। बलौदाबाजार जिले के पलारी नगर पंचायत में रामनवमी के दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा मेें हिन्दू-मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का पलारी यंग मुस्लिम कमेटी के युवाओं स्वागत किया। जमात के सेक्रेटरी शेरखान रज्जू के नेतृत्व में उनके निवास के सामने स्वागत स्टॉल लगाया गया, जहां श्रद्धालुओं के लिए बोतलबंद पानी और कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।

मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे का दिया संदेश

रामनवमी की शोभायात्रा जब मजार चौक के समीप पहुंची, तब मुस्लिम युवाओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके लिए बाहर से गेंदा के फूल मंगाए गए थे। इसी तरह, जवारा विसर्जन और राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा में भी मुस्लिम समाज ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और भाईचारे का परिचय दिया। शोभायात्रा में राम दरबार, माता जानकी, लक्ष्मण, हनुमान और रामभक्तों पर पुष्पवर्षा कर मुस्लिम युवाओं ने सौहार्दपूर्ण माहौल को और मजबूत किया।

 Muslim community

मिल-जुलकर मनाते है सभी पर्वों को

कमेटी संयोजक शेरखान रज्जू ने कहा कि, हम सभी पर्वों को मिल-जुलकर मनाते हैं। हमारे लिए धर्म या जाति से ऊपर इंसानियत और भाईचारा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसी ही एकता और सहभागिता के साथ सभी सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story