कुश अग्रवाल-पलारी। 22 जनवरी को प्रभु राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर पूरा देश राममय हो गया है। श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी उत्सव और शोभायात्राएं हो रही हैं। इसी कड़ी में बलौदाबाजार में जिला प्रशासन विशेष तैयारियां कर रहा है।
22 जनवरी को बलौदाबाजार में जिला और विकासखण्ड स्तर पर भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए राज्य शासन की ओर से राशि आवंटित की जा रही है। यह आयोजन जनमानस, मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों, धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी और सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
बड़े स्तर पर किया जाएगा दीप प्रज्जवलन
जिला कलेक्टर ने इस आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को मंदिर (स्थान) तय कर निर्देश दिया है। वहीं विकासखंड स्तर पर भी प्रतिष्ठित मंदिरों में भी दीप प्रज्जवलन और लाईटिंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की 5 मानस मंडलियों के मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
रायपुर के राम मंदिर में सुंदरकांड पाठ, रामलीला, महाआरती और भंडारे का आयोजन
इसी कड़ी में बिमल अवेन्यू वेलफेयर सोसायटी ने रविवार को अमलीडीह स्थित मंदिर में भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान गाने-बाजे के साथ अयोध्या से आए अक्षत का सभी घरों में वितरण किया गया। कालोनी में स्थित हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और कलश की स्थापना भी की गई। लोगों ने बताया कि, 22 जनवरी को श्री राम मंदिर रायपुर में सुंदरकांड पाठ, रामलीला, महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया है।