रायपुर। शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था से खफा रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने सोमवार सुबह 11 बजे जिले के सभी थानों के टीआई के साथ राजपत्रित अफसरों की बैठक बुलाई। बैठक में एसएसपी डॉ. संतोष सिंह भी उपस्थित रहे। अपराध पर अंकुश नहीं लगने पर आईजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीर अपराध पर राजपत्रित पुलिस अफसरों को फील्ड पर जाने के निर्देश दिए।

आईजी ने बैठक में अफसरों को साफ शब्दों में कहा कि, किसी भी घटना पर बड़े अधिकारी खुद ही फील्ड पर निकलें, टीआई के भरोसे न रहें। इसके साथ ही हाल के दिनों में घटित हत्या सहित अन्य गंभीर अपराध के मामलों को आईजी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानों के टीआई तथा सीएसपी से वन टू वन बात कर जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें...नकेल कसने की तैयारी : चाकूबाज, मादक पदार्थ बेचने वालों की पुलिस तैयार कर रही डोजियर रिपोर्ट

पंडरी टीआई निलंबित

चोरी की जांच में लापरवाही बरतने पर आईजी ने पंडरी टीआई मल्लिका बैनर्जी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। टीआई पर आरोप है कि चोरी के दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ चोरी का माल बरामद कर लिया था। टीआई ने माल बरमादगी की जानकारी न तो अपने थाने को दी और न ही संबंधित थाना क्षेत्र विधानसभा जहां से माल बरामद किया था, वहां जानकारी दी। आईजी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए पंडरी टीआई को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

एफआईआर नहीं लिखने पर फटकार

एक नवंबर की रात जांजगीर-चांपा जिले के भाजयुमो नेता के साथ लूट तथा उस पर चाकू से हमला मामले का सीसीटीवी फूटेज आने के बाद भी डीडीनगर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इससे नाराज होकर आईजी ने डीडीनगर टीआई को जमकर फटकार लगाई। साथ ही टीआई को व्यवस्था सुधाने निर्देश दिए।