संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को महाराष्ट्र के वरधा से दबोचा गया। पिछले कई महीनों से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कई महीने पहले आरोपी प्रताप मरावी बस स्टैंड से बाइक में बैठाकर युवती को लालमाटी जंगल ले गया। वहां पर उसने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके पर से फरार हो गया था।
महीनों की तलाश खत्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार
युवती ने मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।