राशन कार्ड पर बड़ी खबर : नवीनीकरण की तारीख एक महीने आगे बढ़ेगी, खाद्य मंत्री ने की घोषणा

rashan card
X
राशन कार्ड नवीनीकरण की तिथि बढ़ाई जाएगी
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण की तिथि को एक माह तक बढ़ाई जाएगी। वहीं इस साल के लिए सरकार ने धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण की तिथि को आगे बढ़ाई जाएगी। मिली जानकरी के अनुसार नवीनीकरण की तारीख एक माह तक बढ़ाई जाएगी। पहले नवीनीकरण की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई थी। जिसके कारण 5 लाख लोग नवीनीकरण से चुक गए हैं।

दरअसल राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित की गई थी लेकिन इसी बीच जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा की पांच लाख लोगों के राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पाया हैं वहीं लोगों की सुविधा को देखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख एक माह बढ़ाई जाएगी।

सरकार ने शुरू की धान खरीदी की तैयारी

सरकार ने इस साल के धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस साल 160 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही धान खरीदी के लिए बरादाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है।खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा की सुचारु रूप से धान खरीदी करने के निर्देश दिए गए है। वहीं खरीदी की तारीख कैबिनेट की बैठक में तय की जाएगी।

इसे भी पढ़ें...बस्तर में बाढ़ : तीन राज्यों का टूटा संपर्क, लोग राहत कैंप में हो रहे शिफ्ट

बघेल ने कांग्रेस पर कसा तंज

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने महिला कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा है कि, कांग्रेस का उदेश्य विरोध करना ही है। विरोध करने के पहले उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। जो लोग भी अपराधी हैं उन पर FIR होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story