रायपुर- छत्तीसगढ़ में मूल पदस्थापना शालाओं में शिक्षकों की वापसी होने वाली है। यह शिक्षकों के लिए बेहद अहम जानकारी है। जिसके लिए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि, गैर शिक्षकीय कार्य में शामिल होने वालों पर कार्यवाही होगी। बड़ी संख्या में गैर शिक्षकीय कार्य में शामिल हैं। इसलिए यह आदेश दिया गया है। 

बता दें, स्कूलों में नई शाला प्रबंध समिति बनाई जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसे बनाने के लिए निर्देश दे दिए हैं। आदेश के अनुसार, नवीन शाला प्रबंध समिति और विकास समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है। दोनों समितियों को विद्यालय के हित में राशि व्यय करने का अधिकार मिलेगा।