छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की समीक्षा बैठक : नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा बोले- सभी को मिल-जुलकर काम करना होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा ने पदभार ग्रहण के बाद पहली बार बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय और समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार की पर्यटन संबंधी योजनाओं, आगामी परियोजनाओं तथा विभागीय उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग की अब तक की उपलब्धियों, संचालित योजनाओं और भविष्य की कार्य योजनाओं की जानकारी दी।
बता दें कि वर्तमान में धमतरी जिले के प्रभारी नीलू शर्मा पहले छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कई चुनावों में प्रदेश के बाहर भी जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई है। नीलू शर्मा राजनांदगांव के भाजपा युवा नेता और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता भी रह चुके है। नीलू शर्मा ने 16 अप्रैल को शाम 4 बजे रायपुर के गौरव पथ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पदभार ग्रहण किया था।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने पदभार ग्रहण के पश्चात पहली बार बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय व समीक्षा बैठक ली। @nilusharmacg @GoChhattisgarh #chhattisgarhtourismboard #nilusharma pic.twitter.com/VnMKLRNbYB
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 18, 2025
सफल पदभार समारोह के लिए दी बधाई
श्री नीलू शर्मा ने अपने संबोधन में सफल पदभार ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। अध्यक्ष ने बीते दो वर्षों में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षमता को और अधिक सशक्त व व्यापक बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
ये रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की समीक्षा बैठक में टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष, प्रबंध संचालक, महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंध समस्त शाखा प्रमुख एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने विभिन्न शाखाओं में जाकर कर्मचारियों से चल रहे कार्यों की जनकारी ली।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS