दम तोड़ रहा नक्सल संगठन : 5 लाख के ईनामी डिप्टी कमांडर रूपेश ने किया आत्मसमर्पण

Mohla Manpur, Naxalite Rupesh Mandavi surrenders, Kotri Area Committee, Rehabilitation Policy
X
ईनामी नक्सली ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
लगभग 15 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय ईनामी नक्सली रूपेश मंडावी पर 5 लाख का ईनाम घोषित था। वह अबूझमाड़ से चलकर मोहला पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।  

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। मोहला, मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिला सहित बस्तर, कांकेर से लेकर महाराष्ट्र के सीमावर्ती एरिया में हथियार थामे 14 वर्षों तक लाल आतंक का साथ देने वाले कोतरी एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर रूपेश उर्फ सहदेव मंडावी ने मंगलवार को समर्पण कर दिया। आईजी दीपक झा और पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रयास से प्रभावित होकर उसने हथियार छोड़ते हुए बस्तर के माड इलाके से चलकर मोहला जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है। कमांडर रूपेश मंडावी के पर 5 लाख का ईनाम घोषित था।

मंगलवार की दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कप्तान यशपाल सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए खुलासा किया कि, माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी टीम एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी तथा जिला पुलिस बल के संयुक्त प्रभावी प्रयासो से चलायें जा रहे नक्सल ऑपरेशन और शासन की नई पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण निति योजना से प्रभावित होकर आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी के डिप्टी कमाण्डर रूपेश उर्फ़ सहदेव मंडावी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है।

नक्सल संगठन को बड़ा झटका
श्री सिंह ने आगे बताया कि, माओवादी रूपेश मंडावी के आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन को बेहद बडा झटका मिला है। रूपेश मंडावी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले सहित बस्तर के कांकेर जिला तथा महाराष्ट्र के सीमावर्ती गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के कई वारदातों में शामिल रहा जिससे पुलिस विभाग को नक्सलियों से संबंधित आगे कई खुलासे होंगे आत्म समर्पित नक्सली रूपेश मंडावी को प्रेस वार्ता के बीच पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने शासन के नीति अनुसार 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भेट किये इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दीवान, आईटीबीपी 44 वाहिनी के सेकंड कमाड पी पी सिद्दिक, 27 वे वाहिनी आईटीबीपी द्वितीय कमाड शरद कुमार त्रिपाठी, आईटीबीपी द्वितीय कमाड क्षेत्रीय मुख्यालय बेंगलुरु प्रभात कुमार बहुगना, आरआई भुवनेश्वर कश्यप, साइबर क्राइम प्रभारी राजीव तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इन क्षेत्रों में रहा सक्रिय
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आत्म समर्पित नक्सली कमांडर रूपेश मंडावी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़चौकी जिले के थाना मदनवाड़ा, सीतागांव, औंधी, मानपुर, एवं जिला कांकेर के थाना गोंडातुर, पखांजुर जिला नरायणपुर के माड़ क्षेत्र के साथ साथ महाराष्ट्र एरिया में आरकेबी डिवीजन कमेटी के सचिव विजय रेड्ड एवं डीके एसजेडसी सदस्य के साथ सक्रिय था।

20 साल की उम्र में नक्सली कमांडर कमलेश के संपर्क में आया था रूपेश
20 वर्ष की उम्र में थामा हथियार-पांचवी कक्षा तक पढ़े लिखे 34 वर्षीय आत्मसमर्पित नक्सली कमांडर रूपेश मंडावी के खुलासों के अनुसार नक्सली कमांडर कमलेश के सम्पर्क से भाकपा (माओवदी) संगठन में काम करना शुरु किया। सीएनएम के सांस्कृतिक गतिविधियों से प्रभावित होकर नक्सल संगठन में वर्ष 2012 भर्ती हुआ। 2012 से 2019 तक विजय रेड्डी आरकेबी डिवीजन कमेटी सचिव एवं डीके एसजेडसी सदस्य का गार्ड था । 2021 मार्च से एसीएम कोतरी एरिया कमेटी के पद पर प्रमोट हुआ । वर्ष 2023 डिप्टी कमांडर का प्रभार मिला। आत्म समर्पण होने तक कोतरी एरिया कमेटी एलओएस डिप्टी कमाण्डर के रूप में काम कर रहा था।

डिप्टी कमांडर से होंगे कई खुलासे
विगत 14 वर्षों से नक्सली संगठन में सदस्य से लेकर डिप्टी कमांडर तक की भूमिका निभाने वाले मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के मुजाल निवासी आत्म समर्पित नक्सली रूपेश मंडावी से पुलिस महकमा जानकारी एकत्रित कर रही है कि इस जिले में नक्सलियों को वित्तीय व शारीरिक रूप से कौन-कौन लोग साथ दे रहे हैं।जिन पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने रणनीति बनाई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story