भीषण सड़क हादसा : भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी ICU में, तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल

Road accident, Bhilai BJP, Mahila Morcha president daughter, three youths injured
X
Road accident
होली के दिन हुए एक बड़े सड़े हादसे ने त्योहार का रंग फीका कर दिया। सड़क हादसे में कार सवार बीजेपी महिजला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी ICU में भर्ती है। 

आनंद नारायण ओझा- दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-राजनांदगांव बायपास पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में भिलाई के बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी की ICU में भर्ती है। महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी 23 वर्षीय रिचा कौशिक की उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि, रिचा कौशिक दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे में रिचा कौशिक की ICU में भर्ती है। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। हादसा दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

उधर भिलाई के वैशाली नगर से भाजपा के विधायक ने इस संबंध में अपने फेसबुक पर बड़ा अपडेट दिया है। उनके मुताबिक भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी रिचा कौशिक अभी ICU में भर्ती है। जहां उसका उपचार जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story