दो बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत : एक महिला की मौके पर मौत, दो लोगों की हालत गंभीर 

Road accident-bike collision-one death
X
हादसे में घायल को अस्पताल ले जाते हुए स्थानीय
फरसगांव में सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल दो लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां के नेशनल हाइवे 30 में दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पूरी घटना फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीआठगांव के पास की है।

सड़क हादसे में एक की गई जान

वहीं बीते महीने कोटा में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार गो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की था। ग्राम नगचुई में पुट्टी का काम कर एक मोटरसाइकिल में चार युवक सवार होकर अपने गांव करही खुर्द आ रहे थे। यह लोग जब बीजा मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही मोटरसाइकिल से इनकी भिड़ंत हो गई।

घायल बिलासपुर रेफर

हादसे में गौकरण साहू (30), पिता हतिराम साहू निवासी ग्राम करगी खुर्द की मौत हो गई। वहीं बलराम साहू (18), पिता सुखनंदन साहू, लक्ष्मी नारायण कुम्भकार (21), पिता भिसम देव कुम्भकार, शिवा भट्ट (16) पिता नंदू भट्ट, सहित मनोज कुमार (42), पिता कोमल दास ग्राम संडील बेलगहना गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी ग्राम करगी खुर्द के रहने वाले थे।112 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया। वहीं दो लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story