कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बलौदा बाजार-भाटापारा मार्ग में एक एम्बुलेंस और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। वहीं कार सवार अन्य लोग सुरक्षित है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कुकुर्दी बाई पास के पास देर रात एक एंबुलेंस और कार की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक को चोटें आईं है। दुर्घटना में इनोवा कार में सवार चालक और अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं।
कार के उड़े परखच्चे
घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं कार में सवार अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।